गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत ऐसे लाभार्थी, जिन्हे वर्ष 2023-24 में एक भी किस्त का पेंशन भुगतान नही हो पाया है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने संबंधित बैंक में पासबुक, आधार एवं मोबाईल के साथ उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से एन पी सी आई की कार्यवाही पूर्ण करा लें एवं जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण लंबित है, वे भी अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे से आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा लें। शासनादेशानुसार वर्ष 2023-24 से पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के माध्यम किया जा रहा है। एन पी सी आई एवं आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त पेंशन का भुगतान निदेशालय, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आधार बेस्ड प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …