गाजीपुर। शिवम कुमार का चयन एग्जीक्यूटिक इंजीनियर आफिसर भारत पेट्रोलियम (ग्रुप A1) कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पद पर लिमिटेड भारत सरकार में चयन हुआ है। जिससे क्षेत्र और परिजनों में खुशी का माहौल है। शिवम ने अपने इस सफलता का श्रेय पूरे परिवार के लोगो को दिया है। शिवम कुमार पुत्र सतीश कुमार (भूतपूर्व सैनिक) ग्रा०पो०- लावाँ तहसील – गाजीपुर, जिला-गाजीपुर के निवासी है। शिवम कुमार के पिता सतीश कुमार भूतपूर्व सैनिक, माता सुनीता देवी गृहणी हैं। उन्होने बताया कि शिवम कुमार बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहे हैं। शिवम की प्राथमिक शिक्षा आर्मी स्कूल अहमदनगर महाराष्ट्र से हुर्इ है तथा कक्षा 6 से 8 तक रैम्बो पब्लिक स्कूल रुढ़की कैंट से हुई है। कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई लेडी सिंघानिया एजुकेशनल एकेडमी झलावर राजस्थान से हुई है। शिवम पहले प्रयास में देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग की परीक्षा जेईई एडवांस अच्छे रैंक से पास करके 2020 में आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश से कमप्यूटर सलेक्शन बीपीसीएल में बतौर एक्जीक्यूटिक इंजीनयिर आफिसर (ग्रुप A1) के पद पर हुआ है। सफलता पर दादा जी सुफ्फल प्रसाद, रचिंद्र प्रसाद, दुर्गावती देवी, मंशा देवी, संतोष कुमार, बबीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, अंगद कुमार, ज्योति देवी, बृज नारायण प्रशासनिक अधिकारी, पुष्पेंद्र कमार, सोमारु, जगदीश प्रसाद, तथा ग्राम प्रधान रामशीष आदि लोगों ने बधाई दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / शिवम कुमार ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, भारत पेट्रोलियम में एग्जीक्यूटिक इंजीनियर के पद पर हुआ चयन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …