Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आईटीआई फुल्लनपुर में 14 जून को होगा रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन

आईटीआई फुल्लनपुर में 14 जून को होगा रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन

गाजीपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से नेशनल प्राइवेट आई0टी0आई0, फूल्लनपुर, बीकापुर, गाजीपुर में रोजगार मेला एवं कॅरियर-कॉउंसलिंग का आयोजन दिनांकः-14.06.2024 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करंेगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से वीजन इण्डिया सर्विस प्रा0 लि0 द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात प्रा0लि0 द्वारा ट्रेनी पद हेतु चयन किया जायेगा, इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनकी अर्हता इस प्रकार है- शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल  (न्यनतम 40 प्रतिशत) आई0टी0आई0 सभी ट्रेड (कोपा व ड्राफ्टमैन को छोड़कर) (न्यनतम 50 प्रतिशत), उम्र- 18- 26 वर्ष के बीच। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-https://rojgaarsangam.up.gov.in  पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले में प्रातः-10.00 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …