गाजीपुर। सर्वदलीय संघर्ष समिति के संस्थापक अरूण सिंह ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व अब समाप्त हो गया ।जनता जनार्दन ने जिसे चाहा उसे अपनी रहनुमाई के लिए अपने सुख दुख के लिए अपने विकास के लिए चुनने का काम किया । यह प्रजातंत्र है।लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा,राष्ट्र के सम्मान के लिए ,समाज में समरसता एवं सद्भाव के लिए एवं समग्र विकास के लिए जिन जांबाज मतदाताओं ने मतदान किया भले ही भाजपा चुनाव जीत न सकीहो, चाहे वे गाज़ीपुर बलिया जौनपुर टोंक चंदौली लोकसभा के ही क्यों ना हो ऐसे सभी मतदाताओं को हार्दिक बधाई देता हूं जिनकी सोच राष्ट्रवादी है।मैं भले ही भाजपा में नहीं हूं लेकिन नैतिक रूप से मैं भाजपा के ही साथ था, हूं और रहूंगा। राजनाथ सिंह जी के लखनऊ लोकसभा से तीसरी बार निर्वाचित होने पर अपने समस्त इष्ट मित्रों एवं शुभ चिंतकों की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं वहां के मतदाताओं को बधाई देता हूं ।इसके साथ-साथ सभी लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां में चुनाव प्रचार में गया हूं वहां के सभी जांबाज मतदाताओं को बधाई देता हूं कि वे राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर गौरव प्राप्त कर रहे हैं। विशेष करके गाजीपुर के ऐसे मतदाताओं को मैं विशेष रूप से बधाई देते हुए यह संदेश देना चाहता हूं कि वह निर्भय होकर के अपने मिशन में लग रहे कहीं विचलित या हतोत्सहित होने की आवश्यकता नहीं है ।हार जीत क्या चीज , वीरता की पहचान समर है। आप सभी ने लुंज-पुंज संगठन एवं शासन सत्ता में मदान्ध नेतृत्व होने के बावजूद आप सब ने बहुत दिलेरी के साथ मतदान किया है।अगर आप सभी को किसी भी मोड़ पर इस अरुण की आवश्यकता होगी तो निश्चित रूप से यह अरुण पूरी क्षमता के साथ आप सबके मान सम्मान एवंस्वाभिमान के लिए खड़ा मिलेगा । हमारे रहते आप सभी को किसी गुंडे माफिया, अपराधी एवं दबंग से डरने की आवश्यकता नहीं है ।देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं पर उत्तर प्रदेश में योगीराज कायम है, गुंडे माफिया भले चुनाव जीत जाए लेकिन गुंडागर्दी और जुल्म ज्यादती , एवं उत्पीड़न कतई नहीं होने दी जाएगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …