Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर लोकसभा चुनाव: ईवीएम व स्टेशनरी लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवानगी शुरु

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: ईवीएम व स्टेशनरी लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवानगी शुरु

गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा व बलिया लोकसभा के दो विधानसभाओं में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन स्‍टेशनरी को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं। गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा के लिए आईटीआई मैदान, सैदपुर विधानसभा के लिए पीजी कालेज गोराबाजार, गाजीपुर सदर के लिए न्‍यू स्‍टेडियम गोराबाजार, जंगीपुर के लिए न्यू स्‍टेडियम आरटीआई मैदान, जमानियां के लिए राजकीय पालिटेक्निक कालेज रौजा और बलिया लोकसभा के दो विधानसभा जहुराबाद के लिए स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज, मुहम्‍मदाबाद के लिए रामलीला मैदान से मतदानकर्मी ईवीएम, स्‍टेशनरी और वाहन का लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक और निष्‍पक्ष कराने के लिए हर संभव व्‍यवस्‍था की गयी है। मतदान के लिए 12900 कर्मी लगाए गये हैं। भारी संख्‍या में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी, और बाहर से पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात किये गये हैं। जनपद की पुलिस का मतदान केंद्रों के अंदर ड्यूटी नहीं लगाया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए पानी, ओआरएस, और चिकित्‍सकों की टीम तैनात की गयी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …