Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / होम वोटिंग व्यास्था के अंतर्गत अति वरिष्ठ मगनेश्वरी देवी पत्नी स्व. बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किया मतदान

होम वोटिंग व्यास्था के अंतर्गत अति वरिष्ठ मगनेश्वरी देवी पत्नी स्व. बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किया मतदान

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा अति वरिष्ठ एंव दिव्यांगजनो हेतु होम वोंटिग की व्यवस्था है जिसमें मतदान हेतु 85 वर्ष के उपर के मतदाता एंव 40 वर्ष के उपर के दिव्यागजनो द्वारा फार्म 12 डी भरकर जमा किया गया है जिस क्रम मे दिनांक 26 मई से 28 मई तक घर-घर जाकर फार्म 12 डी भरे हुए मतदाताओ का मतदान पोस्टल बैलेट से कराया जा रहा है। इसी क्रम में अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ० प्र० शासन की माता मगनेश्वरी देवी (उम्र-96), पत्नी बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह, संस्थापक, पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर ने भारत निर्वाचन आयोग की अति वरिष्ट जनों हेतु होम वोटिंग योजना के तहत घर से अपना मतदान पूर्ण किया। मगनेश्वरी देवी ने अबतक के प्रत्येक चुनाव में बूथ तक जाकर अपने मताधिकार को पूर्ण किया है। उन्होंने समस्त युवाओं, वृद्धजनों एवं समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की एवं चुनाव आयोग की इस सुविधा की सराहना की। साथ में लल्ली सिंह (उम्र,94), पत्नी स्व० वीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी अपने मताधिकार को पूर्ण किया। अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ० प्र० शासन ने गाजीपुर के समस्त मतदाताओं से अपने मतदान को संपन्न करने का आग्रह किया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा शोध संस्थान एवं पी० जी० कॉलेज गाजीपुर के सभी वर्तमान छात्रों और बाहर कार्यरत पूर्व छात्रों से अनुरोध किया की वे चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना सुनिश्चित करें तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अपर महाधिवक्ता महोदय ने छात्रों एवं पूर्व छात्रों से संपर्क कर मताधिकार के लिए आग्रह एवं प्रेरित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर के अनिल 35 वी नॉर्थ जोन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित

गाजीपुर। 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 14 से 18 सितंबर …