गाजीपुर। तहसील मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन के फाटक पर शनिवार की देर रात एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेवराई चौकी पुलिस ने मामला जीआरपी में होने का बताते हुए दिलदारनगर जीआरपी चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी दी. उधर परिजन घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और क्षत विक्षत शव को लेकर घर चले गए. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मनिया गांव निवासी नींबू लाल राजभर (48) पुत्र बिहारी राजभर घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था. वह घर जाने के लिए बाजार से लौट रहा था कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह ट्रैक पार करके घर जाने लगा इसी बीच ऑफलाइन से आ रही ट्रेन नंबर 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने मामला जीआरपी के अंतर्गत होने के कारण जीआरपी को फोन का घटना की सूचना दी। वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने मृतक के गमछे व अन्य कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान मनिया गांव निवासी नींबू लाल राजभर 48 पुत्र बिहारी राजभर के रूप में की. घटना के सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों में भी चीख पुकार मच गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …