Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांगी नदी सूखी, पानी के लिये दर-दर भटक रहे बेजुबान, धोबी समुदाय भी कपड़ा धोने को लेकर परेशान

गांगी नदी सूखी, पानी के लिये दर-दर भटक रहे बेजुबान, धोबी समुदाय भी कपड़ा धोने को लेकर परेशान

गाजीपुर। नन्दगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तापमान से सभी लोग बेहाल व परेशान है। इलाके में पड़ रही भीषण  गर्मी से सभी ताल तलैया, पोखरे व तालाब के साथ ही गांगी नदी का पानी भी पूरी तरह सूख गया है। जिससे पशु पालकों के साथ ही सीवान में रहने वाले बेजुबान पशुओं को पीने के पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में कई जगहों पर पुराने पोखरे तथा मनरेगा के तहत खुदवाये गये नये पोखरे तो है। लेकिन उसमें पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से सभी सूख गये हैं।दूसरी तरफ क्षेत्र में एक मात्र बहने वाली गांगी नदी भी पूरी तरह सूख गयी है, तथा उसमें धूल उड़ रही है। क्षेत्र के नदी ,तालाब व  पोखरे सूख जाने से  सबसे ज्यादा परेशानी सीवान में रहने वाले पशु पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अब तो प्यास बुझाने के चक्कर में नीलगाय तथा अन्य निराश्रित पशु  भटककर आबादी के बीच पहुंच जा रहे हैं। बरहपुर गांव के कालीदास उपाध्याय तथा मो.वकील  तथा मो.अनवर अली ने बताया कि गांगी नदी पूरी तरह सूख जाने से पशु पक्षियों को  ज्यादा परेशानी होने के साथ ही धोबी समुदाय के लोगों को भी कपड़ा धुलने का कार्य बन्द हो गया है। जिससे उनके परिवार के जीविका पर भी प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार पहले गांगी नदी में गर्मी के दिनों में  देवकली पम्प कैनाल से कई बार पानी छोड़ दिया जाता था। जिससे नदी में पानी हो जाने से पशु -पक्षी के साथ ही धोबी समुदाय भी कपड़ा धोने का  कार्य आसानी से करता रहता था। इस वर्ष अब तक गांगी नदी में एक बार भी  पानी नहीं छोड़ने से सभी लोग बेहाल हो गये है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से गांगी नदी में नहर का पानी तत्काल छोड़े जाने की मांग की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …