Breaking News
Home / अपराध / मिष्ठान विक्रेता के साथ ऑनलाइन ठगी

मिष्ठान विक्रेता के साथ ऑनलाइन ठगी

गाजीपुर। सादात नगर के वार्ड एक निवासी मिष्ठान विक्रेता प्रदीप गुप्ता पुत्र घुरहू गुप्ता से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने पचास हजार रुपए का सिर्फ मैसेज भेजकर उससे बीस हजार रूपए ले लिया। ठगी के शिकार मिष्ठान विक्रेता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की, जिसके बाद साइबर सेल केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। मिष्ठान विक्रेता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले उसे 6269565460 से फोन आया और सामने वाले ने करीब पांच हजार रुपए की मिठाई बनाकर देने का आर्डर देते हुए, पूरा पैसा एडवांस में देने की बात कहते हुए 7577067307 नंबर से पांच की जगह भूलवश पचास हजार रूपए भेज देने का मैसेज किया। प्रदीप ने बताया कि उसने शेष 45 हजार रूपए वापस भेजने को कहा, जिस पर तीन बार के प्रयास के उपरांत उसने बीस हजार रूपए उसे वापस किया। काफी समय बीतने के बाद भी केवल मैसेज में पचास हजार रूपए आने के बावजूद खाते में पचास हजार रुपए नहीं आने पर छानबीन किया तो मामला ऑनलाइन ठगी का निकला। स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद वह एसपी से जाकर मिला, तो साइबर सेल में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ठग ने दस हजार रुपए तो उतार लिया है, लेकिन उसके खाते में शेष बचे पैसे को ब्लॉक कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …