Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में कल से शुरू हुए अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल का अनितं पांचवां मैच मऊ और बलिया के बीच खेला गया | मैच के पूर्व अधिकृत मुख्य चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष  मौर्या एवं मो० आदिल ने पिच का निरीक्षण किया | आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे था | टॉस प्रातः 07:15 बजे कराकर ठीक 07:30 बजे मैच शुरू किया गया | पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने रघुराज प्रताप सिंह (95 रन), अभिषेक यादव (74 रन) तथा सौरभ कुमार के 73 रनों के बदौलत 291 रनों का स्कोर खड़ा किया | मऊ के तरफ से करण सिंह और रूद्र प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट लिया |  292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मऊ की टीम ने हर्षित सिंह के 101 व विपिन यादव के नाबाद 36 रनों के बावजूद मात्र 262 रन बना पाई | बलिया के तरफ दिव्यांशु पाण्डेय ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष  मौर्या एवं मो० आदिल सहित स्कोरर भूषण मिश्रा मैदान पर उपस्थित थे | मैच अंत में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व गाजीपुर मंडल के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के हाथों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया, यू.पी.सी.ए. पैनल के अंपायर उत्कर्ष मौर्या एवं मो० आदिल तथा स्कोरर भूषण मिश्रा को सम्मान स्वरुप स्मृति देकर तथा मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया | गाजीपुर मंडल के तरफ से चयनकर्ता के हाथों गाजीपुर के उभरते खिलाड़ी हिमांशु प्रजापति को एस.एफ ब्रांड का क्रिकेट किट प्रदान किया गया | जी.डी.सी.ए. के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने गाजीपुर मंडल के ट्रायल के लिए आये सभी यू.पी.सी.ए. अधिकारीयों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने खेल में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 45 डिग्री तापमान की तपती गर्मी में सुबह 07 बजे से शाम 04:00 बजे तक मैदान में खड़े रहकर सभी खिलाडियों का बारीकी से मूल्याङ्कन किया है | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी मंडल की टीम का गठन खिलाडियों द्वारा ट्रायल मैच में किये गए प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति द्वारा गहन विश्लेषण के बाद ही किया जाता है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि चयनकर्ता द्वारा खिलाडियों के द्वारा किये गए प्रदर्शन का अंतिम विश्लेषण के उपरांत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित सूची की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी | आज मैच के दौरान गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय , विनय कुमार सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, अजय सर्राफ,  वैभव सिंह, मो० आरिफ, रंजन सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, मकबूल गौहरी, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, पवन राय, सहित बाल बॉयज एवं वालंटियर के रूप में नितेश, हर्षित, रंजित, अजय, सुनील, भावेश, आदर्श, विनय, आशीष, आयुष, कुशाग्र एवं सूर्यांश सहित अभिनव तथा शहशाह खान उपस्थित रहें |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …