Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अधिकारियों संघ वार्ता से माध्यमिक शिक्षक संघ संतुष्ट

अधिकारियों संघ वार्ता से माध्यमिक शिक्षक संघ संतुष्ट

गाजीपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक,वाराणसी व डीआईओएस ने शनिवार को शिक्षक पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की सहमति दी। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों को विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से सक्रिय है। हाल में शिक्षकों के ट्रांसफर, पदोन्नति,  वेतन विसंगति,  विद्यालय आर्थिक अनुदान, रिक्त पदों पर भर्ती,  तदर्थ शिक्षकों की नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर बीते पांच मई को बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया था।  शिक्षा विभाग के अधिकारी मीटिंग बुलाकर आंदोलन शुरू होने से पहले ही शिक्षक नेताओं से बातचीत कर चर्चा के माध्यम से मांगों को लेकर समाधान निकालने के पक्ष में है। जानकारी के मुताबिक पांच मई को माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में हुई थी। बैठक में शिक्षक पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाया था। बिना सुविधा शुल्क के कार्य नहीं होने और अन्य समस्याओं का संज्ञान लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने वाराणसी कमिश्नर के माध्यम से तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया। तब शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह ने माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर लंबित शिकायतों की जानकारी ली और सम्बंधित लिपिकों को समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का आदेश दिया। शिकायत में मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति, एनपीएस में गड़बड़ी और पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। वार्ता में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय, जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार राय, सूर्यप्रकाश राय, शैलेन्द्र यादव और पवन कुमार राय ने सहभागिता की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …