Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह ने टीबी मरीज की बेटी की मन्दिर में कराई धूमधाम से शादी

समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह ने टीबी मरीज की बेटी की मन्दिर में कराई धूमधाम से शादी

गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती टीबी मरीज देवानंद के सपने को पूरा करने के लिए आगे आया। अस्पताल का कर्मचारी बनाया अपना जीवनसंगिनी। भर्ती टीबी मरीज देवानंद कासिमाबाद जिला गाजीपुर की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिनको अपनी बेटी आकांक्षा की शादी की चिंता सताए जा रही थी अस्पताल कर्मियों के सहयोग से अस्पतालकर्मी मोनू निवासी जिला चन्दौली, भर्ती टीबी मरीज देवानंद की पुत्री आकांक्षा से शादी करने के लिए राजी हो गया। आकांक्षा और मोनू के परिजनों से बातचीत करके दोनों परिवारजनों के रजामंदी एवं उपस्थिति में समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह एवं रामू के सहयोग आकांक्षा और मोनू की बड़ी धूमधाम से बड़ा महादेवा मन्दिर में विधि विधान से विधिवत शादी कराई गई।नव दवंती ने अस्पताल पहुंचकर पिता देवानंद के अलावा डॉ0 नारायण पाण्डेय जी, डॉ0 अब्दुल माजिद जी, डॉ0 आर.एम पाठक जी आदि से आशीष लिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

गाजीपुर। सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में गुरूवार को सत्र 2024-25 के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके …