गाजीपुर। नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है। जिसकी वजह से आवागमन करने वाले नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मार्ग के कायाकल्प की मांग उठाई है। बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क पर नाली का पानी बहने के कारण सड़क पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। इससे अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। काफी समय से यह मार्ग जर्जर हालत में है। आवागमन करने में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर इकट्ठा गंदे पानी के कारण राहगीरों के कपड़े वाहनों के पहिये से उछलकर खराब हो जा रहे है। विदित हो कि उक्त मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इसी मार्ग से आवागमन करते रहते हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त मार्ग की मरम्मत करने के साथ ही जलजमाव की समस्या को भी दूर किया जाय।
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज से चोचकपुर जाने वाली सड़क बदहाल, सड़क पर नाली का गंदा पानी लगने से राहगीर परेशान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …