Breaking News
Home / अपराध / नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, लगाया अर्थदंड

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, लगाया अर्थदंड

गाजीपुर। विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने बुधवार को नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त अभिषेक उर्फ बबलू नाई को 10 साल की कड़ी कैद के साथ 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया हैऔर साथ ही अर्थदंड की राशि से 75 प्रतिसत राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। अभियोजन के अनुसार थाना नोनहरा के एक गांव निवासी एक वेक्ति ने इस आशय की तहरीर दिया कि उसकी नाबालिक पुत्री 9 दिसम्बर 2018 को मुहल्ले का अभिषेक उर्फ बबलू बहलाफुसला कर भगा ले गया है वादी की सूचना पर थाना नोनहरा में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने दौरान विवेचना आरोपी और पीड़िता को बरामद किया और आरोपी को जेल भेज दिया और पीड़िता का डाक्टरी मुआयना कराकर न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज कराया पीड़िता ने आप बीती घटना को बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया किया है पुलिस ने विवेचना उपरान्त आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। दौरान विचारण अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक प्रभुनारायण सिंह ने कुल 8 गवाहों को पेश किया सभी गवाहों ने न्यायालय में अपना अपना बयान दर्ज कराया। बुधवार को दोनो तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त फैसला सुनाते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …