गाज़ीपुर। एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने जरूरतमंद मरीज को मदद पहुंचाने का काम किया है। नारी पचदेवरा गांव के रहने वाले मरीज़ सुजीत यादव के परिजनो की मांग पर सपा नेता और समाज सेवी राजकुमार पांडेय ने ऑक्सीजन समेत अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का काम किया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने राजकुमार पांडेय के आवास पर पहुंच कर कहा कि हमारे बेटे का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। राजकुमार पांडेय ने कहा ठीक है इसको हॉस्पिटल में एडमिट करा देते हैं, तो परिजनों ने बताया कि हमने अस्पताल में एडमिट कराया था। इसका ऑक्सीजन लेवल हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है। यह मुंबई में किसी रुई की फैक्ट्री में काम करता था, तब से ही यह प्रॉब्लम हुई है। हमारे घर की स्थिति उतनी अच्छी नहीं कि हम इसे हमेशा हॉस्पिटल में रख सकें। इस पर राजकुमार पांडेय ने अपने लोगों से बात किया और अपने करीबी डॉक्टर सिराज पठान को यह जिम्मेदारी दी की जो भी इनकी जरूरत है, उनका पूरा किया जाए। 2 घंटे के अंदर राजकुमार पांडेय की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सारा कीट सुजीत यादव के घर पर ही इंस्टॉल कर दिया। जिस पर गांव के लोगों ने राजकुमार पांडेय की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्राम प्रधान शिवप्रसाद यादव ने कहा कि राजकुमार पांडेय जैसा बेटा हमारे गांव का लाल है, इस पर हम सभी को गर्व है। राजकुमार पांडेय ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करते हुए मिसाल कायम किया है। इस मौके पर सोनू पांडे, दिवाकर तिवारी, मुकेश पाल, संजय यादव, लवकुश यादव सुरेंद्र, यादव आदि मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …