Breaking News
Home / अपराध / सिगरेट-पान के विवाद में दुकानदार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिगरेट-पान के विवाद में दुकानदार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती बाजार में करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेठ के बिंदपुरवा निवासी राजकिशोर बिंद निवासी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना पान की दुकान पर सिग्रेट-पान न देन कारण हुई। पत्नी सोना की तहरीर पर हत्या में शामिल सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। मृतक के भतीजे विशाल बिंद की पान की दुकान मोती बजार में है। सोमवार की रात्रि साढ़े आठ बजे के आस-पास बिंदपुरवा निवासी रमायन व अंगद पान की दुकान पर पहुंचे और सिग्रेट -पान मांगने लगे। लगभग दुकान बंद कर चुके विशाल ने सामान देने से मना किया। इसको लेकर दोनों आरोपी विशाल से कहासुनी करने लगे। बताया जाता है कि उक्त आरोपी उस समय शराब के नशे में थे, बीच-बचाव करने आए स्थानीय व्यक्ति से भी गाली – गलौज किए। इसी बात का ईशु बनाते हुए दोनों बिंदपुरवा स्थित घर आए और गोलबंद होकर पचास-साठ मीटर दूर स्थित विशाल के घर पर चढ़ आए। विशाल के घर पर न मिलने पर महिलाओं से मारपीट करते हुए तोड़-फोड़ मचाई। बताया जाता आक्रामक हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडा, फावड़ा, लोहे का रम्मा था। घर में तोड़-फोड़ मचाने के बाद  विशाल को खोजते हुए मोती बाजार दुकान पर गए। वहां पर मिले दादा अंतू बिंद को मारने-पीटने कर बुरी तरह से घायल कर दिए। पिता को पिटता देख राजकिशोर उन्हें बचाने चला लगा। आक्रामक हमलावरों ने उसे मरने की हद तक पीटा। मारपीट में बुरी तरह घायल राजकिशोर की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। अंतू बिंद का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। राजकिशोर अरब कंट्री में राजमिस्त्री का कार्य करता था, दो दिन पूर्व ही विदेश से घर आया था। इसकी चार पुत्रियां अंजली (15), प्रीति (13), प्रियंका(11), प्रिया (9) और एक पुत्र सात वर्षीय पुत्र आदित्य है। पत्नी का नाम सोना बिंद है। प्रथम मारपीट व हत्या स्थल को लेकर करंडा पुलिस व कोतवाली पुलिस में कुछ देर तक सीमा विवाद का मामला उलझा रहा। घटनास्थल  के आधार पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। शहर कोतवाल दिनदयाल पांडेय ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर केस की छानबीन शुरु हो गयी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …