Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / माउंट लिट्रा जी स्कूल गाजीपुर: इंटरमीडिएट परिक्षा में छात्रों का शत- प्रतिशत परिणाम, अब्बास बने स्कूल के टॉपर छात्र

माउंट लिट्रा जी स्कूल गाजीपुर: इंटरमीडिएट परिक्षा में छात्रों का शत- प्रतिशत परिणाम, अब्बास बने स्कूल के टॉपर छात्र

गाजीपुर। शिक्षा की सार्वभौमिकता को बढ़ावा देने के लिए, शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर, हमेशा नवीन शैक्षिक पद्धति प्रस्तुत करने में प्रयासरत शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के मेधावी छात्रों द्वारा सी० बी० एस ०ई० बोर्ड 2024 बैच के इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ एक बार पुनः अपना वर्चस्व कायम रखा। इंटरमीडिएट 2024 की परिक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिए। मेधावियों की सूची में मो० अब्बास रिजवी पुत्र सैय्यद जावेद हुसैन ने 94.10 फीसदी अंक, निधी चौहान पुत्री नरेन्द्र सिंह चौहान ने 92.8 फीसदी अंक, कुँवर आदित्य प्रताप पुत्र संजय कुमार भारती ने 92.6 फीसदी अंक, उत्कर्ष कुमार सिंह पुत्र प्रकाश चन्द्र सिंह ने 92.4 फीसदी अंक और अक्षय सिंह पुत्र मनीष कुमार सिंह ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर अपना परचंम लहराया। अधिकतर विद्यार्थियों का प्रदर्शन 80% 90% के बीच रहा। इस गौरवपूर्ण व अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया साथ ही साथ उन्होंने आने वाले समय में होने वाले बोर्ड की परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम देने के प्रयास की घोषणा भी की। विद्यालय के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन व शिक्षकों ने आने वाले समय में मेहनत और लगन के साथ अच्छे परिणाम की ओर जागृत करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास का माहौल दिखा। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ- साथ अभिभावक भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …