गाजीपुर। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें जिसमें विद्यालय के तनुश्री यादव 96.4% ने जिले में प्रथम स्थान बनाते हुए नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम महाराजगंज के वर्चस्व को शिखर पर पहुचाया। साथ ही साथ शिवांशु पटेल 94.2% अभिजीत सिंह 92.2% तहसीन खान 91.8% अली अमन 91.6% निवेदिता राय 91% मुस्कान पाण्डेय 91% अक्षित जोशी 91% अथर्व गर्ग 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा उनके मेहनत और लगन के चलते जिले में विद्यालय व माता- पिता का नाम ऊँचा हुआ उन्होनें ब्लाक इंचार्ज शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया और अध्यापकों को इस अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीन सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाए प्रदान किए। इस मौके पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर उपप्रधानाचार्या समस्त को-आर्डिनेटर व विद्यालय के समस्त कर्मचारी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
Home / ग़ाज़ीपुर / सीबीएसई 12वीं में सनबीम महाराजगंज का रहा दबदबा, तनुश्री यादव जिले की बनीं टॉपर छात्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …