गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 19/22 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त अमित पाल उर्फ मंजीत पाल पुत्र रामकेर पाल निवासी ग्राम मैहर चकदाउद थाना बिरनों गाजीपुर के विरूध्द मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 82 व 83 द0प्र0स0 की कार्यवाही अमल में लायी गयी। लेकिन अभियुक्त न तो गिरफ्तार हुआ न ही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुआ। तत्पश्चात अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा 25000 का इनामिया घोषित किया गया। दिनांक 04.05.2024 को थानाध्यक्ष बिरनों मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वेशरगंज पुल से अभियुक्त अमित पाल उर्फ मंजीत पाल पुत्र रामकेर पाल निवासी ग्राम मैहर चकदाउद थाना बिरनों गाजीपुर को अपहृता/पीड़िता के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- अमित पाल उर्फ मंजीत पाल पुत्र रामकेर पाल निवासी ग्राम मैहर चकदाउद थाना बिरनों गाजीपुर!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …