Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज स्टेट बैंक का एटीएम एक सप्ताह से खराब, ग्राहक को हो रही परेशानी

नंदगंज स्टेट बैंक का एटीएम एक सप्ताह से खराब, ग्राहक को हो रही परेशानी

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में लगे स्टेट बैंक का एटीएम गत एक सप्ताह से सर्वर डाउन होने की वजह से शोपिश बना हुआ हैं।जिसकी वजह से ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजार में स्टेट बैंक का तीन एटीएम लगा हुआ है  इनमे से दो बीते एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है। बाजार के लोगो ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त एटीएम को ठीक कराया जाय जिससे ग्राहकों को असुविधा न उठानी पड़े।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …