Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: हज यात्रियो को टीकाकरण के लिए सीएमओ ने जारी किया टीकाकरण केंद्र

गाजीपुर: हज यात्रियो को टीकाकरण के लिए सीएमओ ने जारी किया टीकाकरण केंद्र

गाजीपुर! मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी हज 2024 में जाने वाले यात्रियों को टीकारण कर प्रमाण पत्र दिया जाना है। हज यात्रियों को टीकाकरण हेतु कैम्प का अयोजन तिथिवार किया गया है। जो हज यात्री अपना टीककरण निर्धारित दिनांक को प्रातः 09.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। हज यात्रियों के टीकाकरण डा0 सुजीत कुमार मिश्रा उप मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डा0 शाहबाज, एपिडिमियालाजिस्ट, गाजीपुर के निर्देशन में किया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। दिनांक 02.05.2024 को मदरसा मखजनुल उलूम, दिलदारनगर गाजीपुर में सामु0 स्वा0 केन्द्र भदौरा, न्या प्रा0 स्वा0 केन्द्र दिलदारनगर, हेल्थ वेलनेस सेन्टर दिलदारनगर एवं नया प्रा0 स्वा0 केन्द्र दिलदारनगर में कैम्प के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा। दिनांक 04.05.2024 को मदरसा अरबिया अन्सारिया, यूसुफपुर में न्या प्रा0 स्वा0 केन्द्र करमचन्दपुर, सामु0 स्वा0 केन्द्र मोहम्मदाबाद, हेल्थ वेलनेस सेन्टर कुण्डेसर एवं सामु0 स्वा0 केन्द्र मोहम्मदाबाद में तथा दिनांक 06.05.2024 को मदरसा अजीमिया उस्लामिया, तुलसिया का पुल गाजीपुर के मेडिकल केयर यूनिट गाजीपुर, नया प्रा0 स्वा0 केन्द्र रानीपुर, हेल्थ वेलनेस सेंटर वयपुर एवं सामु0 स्वा0 केन्द्र सुभाखरपुर में कैम्प के माध्यम से हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …