गाजीपुर। शत-प्रतिशत मतदान को लेकर बैठक संघ कार्यालय पर सोमवार को सम्पन्न हुयी। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक, अनुपम काशी प्रान्त के सह-समन्वयक,स्वावलम्बी भारत अभियान अजय आनन्द, जिला संरक्षक राम प्रसाद गुप्ता, संघ के जिला संघचालक जय प्रकाश, नगर संघचालक दीनदयाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी किरण सिंह, वंदना राय, साधना राय, भारत विकास परिषद से अनिल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में लोकमत परिष्कार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चुनाव में प्रतिभागी लोकतंत्र को प्रेरित करना व सौ प्रतिशत को सुनिश्चित करना हिंदू विषयों पर चर्चा केंद्रित रही। अधिकारियों ने मतदान को प्रेरित करने की तैयारियों का जायज़ा लिया व आवश्यक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभागी लोकतंत्र का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। किसी भी विकसित समाज में लोकतंत्र एक आदर्श व्यवस्था है हमें उसी को प्राप्त करने की चेष्टा करनी चाहिए। संघचालक जयप्रकाश ने कहा कि राष्ट्र इस समय अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों के समक्ष प्रस्तुत है हमें अपना मतदान व्यापक दृष्टि के तहत करना चाहिए जिससे कि राष्ट्र की स्थिति अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में उत्तरोत्तर दृढ़ होती जाए। मतदान के संबंध में प्रान्त सह-समन्वयक अजय आनन्द ने कहा कि हमें मतदान के व्यावहारिक कमियों को दूर करते हुए, ज्यादा से ज्यादा सहभागिता से अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने पर बल देना होगा। हमें छोटे-छोटे बहुत सारे समेकित प्रयासों को समय रहते पूरा कर लेना होगा। इससे मतदान की प्रतिशतता में निश्चित बढ़ोतरी हो सकेगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …