Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों को उनसे सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर रवानगी हेतु विभिन्न स्थानों को चयनित किया गया है, जंहा से पोलिंग पार्टियॉ मतदान से एक दिन पूर्व दिनांक 31 मई, 2024 को प्रस्थान करेंगी। प्रस्थानगी स्थल जो  373-जखनियॉ (अ0जा0) का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0), 374-सैदपुर (अ0जा0) का स्थल पी0जी0कालेज, गोराबाजार, गाजीपुर, 375- गाजीपुर का न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0) गाजीपुर, 376-जंगीपुर का न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 377-जहूराबाद का स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, 378- मोहम्मदाबाद का रामलीला मैदान, लंका गाजीपुर एवं 379- जमानियॉ का राजकीय पालिटेक्निक कालेज, गाजीपुर में पोलिंग पार्टिया का रवानगी स्थल निर्धारित किया गया है। जिसक्रम जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रस्थानगी स्थलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त प्रयोजन हेतु अधिग्रहीत कर दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान के पश्चात् पोलिंग पार्टियॉ सील्ड ई0वी0एम0/एवं गोपनीय अभिलेख कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर में बने स्ट्रांग रूमों में जमा किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …