गाजीपुर। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के राजीव गांधी सभागार में गुरुवार को विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के हाई स्कूल परीक्षा 2024 में छात्र मून्नू राम 94.1 %, अनिकेत कुशवाहा -93 % सानिया यादव 91% आशुतोष पाल – 90 % एवं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में छात्रअनुज कुमार 90 % आराधना कुमारी 88 % आलोक कुमार 87 % अमरजीत खरवार 87 % एवं व्यावसायिक वर्ग में आदित्य प्रजापति 87% पीयूष गिरी 87 % संजना गिरी 80 % तथा मानवीकी वर्ग में अंकित कुमार -73 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय राज ने सभी सफल विद्यार्थीयो को एवार्ड, पुस्तक के साथ सम्मानित किया एवं इन बच्चों को शुभकानाएं दी व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी। संबंधित विषय के अध्यपको को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, शिक्षिकाएं समस्त कर्मचारीगण एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …