Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में बोले उप राज्यपाल मनोज सिन्हा- नई शिक्षा नीति से औद्योगिक क्रांति को मिलेगा बढ़ावा

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में बोले उप राज्यपाल मनोज सिन्हा- नई शिक्षा नीति से औद्योगिक क्रांति को मिलेगा बढ़ावा

गाजीपुर। डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर में आयोजित संगोष्‍ठी एवं क्षेत्रीय प्रतिभा सम्‍मान समारोह का शुभारंभ जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने मां सरस्‍वती, राम दरबार व हनुमान जी के चित्र पर पुष्‍पांर्चन एवं दीप प्रज्‍जव‍लित करके किया। इसके बाद महान साहित्‍यकार डा. रामबदन राम, कवि संजीव त्‍यागी, व प्रगतिशील किसान पंकज राय, पूर्व प्रधानाध्‍यापक डा. व्‍यासमुनि राय सहित मशहूर हस्‍तियों को अंग वस्‍त्रम एवं स्‍मृति चिह्न देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का भारत को विकसित बनाने में अहम योगदान होगा। नई शिक्षा नीति में अब सेलेबस महत्‍वपूर्ण नही होगा। आजादी 8के बाद से देश के विकास की गति काफी धीमी रही है। नई शिक्षा नीति से देश में औद्योगिक क्रांति को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होने कहा कि लंबे अरसे के बाद नई शिक्षा नीति बनाई गयी है। पुरातन शिक्षा व्‍यवस्‍था में भारत विश्‍व का नेतृत्‍व करता था। पुरातन में हमारा शिक्षण संस्‍थान दुनिया में सबसे आगे था। इस देश की शिक्षा का लोहा सिकंदर भी मानता था। लखनऊ विश्‍वविद्यालय के उप कुलपति डा. आलोक राय ने कहा कि विकसित भारत वह है जिसमे मुद्रास्‍फीति से अधिक लोगी की प्रति व्‍यक्ति आय बढ़े। जिसका लाभ निम्‍न वर्गो के लोगों को ही मिले। नई शिक्षा नीति में बच्‍चों को अपनी भाषा में शिक्षा मिले जिससे वह अपने व्‍यक्तित्‍व को निखार सके। कार्यक्रम में कृष्‍णबिहारी राय, राजेश राय, राकेश राय, संतोष राय, डा. दिनेश राय, अभिनव सिन्‍हा, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्‍यासमुनि राय ने किया। आये हुए अतिथियों के प्रति आभार कालेज के संस्‍थापक ई. अरविंद राय ने किया। आये हुए लोगों का स्‍वागत निदेशक हर्ष राय व हिमांशु राय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …