गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा ब्रिज रोड बक्सुपुर गाजीपुर के नेत्र सर्जन डॉ. एके राय ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते नेत्र में वायरल संक्रमण बढ गया है, इन दिनो वातावरण में धुल आदि के चलते यह संक्रमण ज्यादा हो रहा है जिससे मरीज के आंख में सुजन, आंख लाल हो जाना और दर्द हो रहा है। ऐसे करीब 25-30 मरीज रोज हमारे अस्पताल में आ रहें है, उन्होने कहा कि नेत्र संक्रमण से बचने के लिए भीषण गर्मी लू आदि में बाहर ना निकलें, आंखो पर चश्मा लगाये, सिर को ढक कर चलें, संक्रमण हो जाने के बाद एन्टी बॉयोटिक आई ड्राप, एन्टी वायरल आई आयंटमेंट दर्दनाशक दवा लिया जा सकता है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर पुलिस लाईन में 22 अप्रैल को होगा 1549 अभ्यर्थियो का चिकित्सा परीक्षण
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …