Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के पूर्व संध्या जयंती मनाई गई।  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया गया। नगर सह मंत्री ईसान पॉल ने कहा कि बाबा साहब किसी विशेष समुदाय के नेता नहीं थे बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के नेता और चिंतक थे। आगे उन्होंने कहा कि हम सबको बाबा साहब के विचारों पर चलकर समाज में समरसता के लिए काम करना है। समाज में ऊंच नीच के खाई को भाटने का काम हम युवा ही कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में भ्रांतियां फैलाई जाती है। इस भ्रांति को तोड़ने का काम भी हम ही कर सकते हैं।हम सबको एक साथ मिलकर बाबा साहब के विचारों के लिए काम करने की आवश्यकता है। वही पीजी कॉलेज में बाबा साहब के जयंती के अवसर पर सह नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हित के साथ समाज हित के लिए काम करता आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि हम जब कोई महापुरुष की जयंती मनाते हैं तो उसके माध्यम से छात्रों के अंदर उस महापुरुष के विचारों को प्रसारित करने के लिए संगोष्ठी सेवा कार्य अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे आज के युवा को भी उस महापुरुष के बारे में उनके योगदान के बारे में जानकारी रहे। उक्त अवसर पर मो शहजाद,विवेक,राहुल,प्रियंका, ज्योती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …