गाजीपुर। शनिवार की भोर में अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कारागार से कासगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के फातिहा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन दिन का कस्टडी पेरोल मिला था। जिसके तहत अब्बास अंसारी को 10 अप्रैल को गाजीपुर जेल लाया गया, इसके बाद उन्हे कालीबाग कब्रिस्तान में फातिहा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ले जाया गया। कल उनकी पत्नी निकहत अंसारी और उनके छोटे भाई उमर अंसारी ने जेल में पहुंचकर मुलाकात की। तीन दिन का पेरोल खत्म होने के बाद आज भोर में उन्हे कासगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
बूथ अध्यक्ष पार्टी का होता रीढ़ की हड्डी- विधायक डा. वीरेंद्र यादव
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के …