Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धर्म और अधर्म के बीच होगा गाजीपुर लोकसभा का चुनाव- अभिनव सिन्हा

धर्म और अधर्म के बीच होगा गाजीपुर लोकसभा का चुनाव- अभिनव सिन्हा

गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्‍हा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है। गीता में यह उल्‍लेख है कि जब-जब धरती पर अधर्म होता है उसे नाश करने के लिए भगवान जन्‍म लेते हैं। उन्‍होने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी भावी पीढ़ी को शिक्षित करके सवारने का काम करते हैं दूसरी तरफ विपक्ष के एक ऐसे प्रत्‍याशी है कि उनके पर टिप्‍पणी करना हमे शोभा नही देता है। उनके बारे में दुनिया जानती हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्‍याशी के विरोध पर कहा कि यह परिवार की बात है। बातचीत करके समस्‍या का समाधान कर लिया जायेगा। उन्‍होने बताया कि भाजपा के प्रत्‍याशी पारसनाथ राय पिछले पांच दशक से संघ पर पार्टी से जुड़े हुए हैं और हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। उन्‍होने कहा कि भाजपा कैडरबेस पार्टी है और शीर्ष नेतृत्‍व गहन मंथन करके उन्‍हे प्रत्‍याशी बनाया है। शीर्ष नेतृत्‍व के निर्णय के साथ आज जिले का हर कार्यकर्ता और विकास को चाहने वाले लोग हैं। टिकट कटने के सवाल पर उन्‍होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है शीर्ष नेतृत्‍व का निर्णय सर्वमान्‍य है निश्‍चय ही 2024 में कमल का फूल खिलेगा और जो विकास कार्य रुके हैं वह पूरा होंगे। प्रेसवार्ता को सम्‍बोधित करते हुए भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय ने पार्टी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है कि उन्‍हे प्रत्‍याशी बनाया गया है। विरोध के प्रश्‍न पर उन्‍होने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रसन्न हैं। जो रुठे हैं उन्‍हे मना लिया जायेगा। सपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी के प्रश्‍न पर उन्‍होने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं और चाणक्‍य का शिष्‍य हूं और नंदवंश का नाश कैसे हो यह मैं जानता हूं। लोकसभा में जातिगत समीकरण के सवाल पर उन्‍होने कहा कि पूरे देश में जातिगत समीकरण टूटे हैं अगर जाति का फार्मूला लागू होता तो मोदी जी प्रधानमंत्री नही होते। पिछले चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद मनोज सिन्‍हा 2014 के मुकाबले एक लाख 48 हजार मत ज्‍यादा पाये थे इससे यह प्रतीत होता है कि जिले में जाति गठबंधन टूटे हैं। 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भी भाजपा ने पूरे प्रदेश में परचम लहराया है। भाजपा जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय बहुत पुराने संघ और पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। शीर्ष नेतृत्‍व के निर्णय के साथ आज जिले का हर भाजपा कार्यकर्ता है। निश्‍चय ही लक्ष्‍य की प्रा‍प्ति होगी। इस अवसर पर भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण किये पूर्व विधायक राजकुमार गौतम ने पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कृष्‍ण बिहारी राय, नगरपालिका गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, नगर मंत्री अजय कुशवाहा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …