Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आद्य सर संघचालक प्रणाम के साथ संघ ने मनाया नूतन वर्ष

आद्य सर संघचालक प्रणाम के साथ संघ ने मनाया नूतन वर्ष

गाज़ीपुर। नववर्ष प्रतिपदा विक्रमी संवत 2081 व चैत्र शुक्ल नवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे भारत वर्ष में अपना प्रथम उत्सव मनाता है। इसी कम में नगर खण्ड के स्वयंसेवको का विशाल एकत्रीकरण श्रीरामलीला लंका मैदान में सांय 5 बजे मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक दीपक व नगर संचालक दीनदयाल व अध्यक्षता डा. डी पी सिंह ने सर्वप्रथम डा. केशवबलिराम हेडगेवार, भारत माता व सदाशिवराव गोलवरकर गुरू जी के चित्र पर संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया। सर्वप्रथम आद्य सर संघचालक प्रणाम कर ड़ा. केशवबलिराम हेडगेंवार को किया गया। कार्यक्रम में संघ गीत हृदय प्रकाश व सुभाषित नमन ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बताया कि संघ में भगवा रंग के झंडे को गुरु का स्थान दिया गया है। ध्वज प्रणाम कर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डीपी सिंह ने नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। सह विभाग प्रचारक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा इस माह में क्यों मनायी जाती है, इसपर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्ष प्रतिपदा के दिन हुए महापुरुषों के जन्म दिवस की चर्चा करते हुए बताया कि संध के संस्थापक डा. केशवबलिराम हेडगेवार का जन्म प्रतिपदा के दिन हुआ था, इसके साथ डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्म भी वर्ष प्रतिपदा के दिन हुआ था। कालखण्ड के अनुसार गैगेरियन कलेण्डर के अनुसार लोग मनाने लगे। नए वर्ष में नए विचार व उन्नति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर कार्यवाह अंजनी, विहिप से दिनेशचंद्र पांडेय, बजरंग दल संयोजक रविराज हिंदू, प्रचार प्रमुख मोहन तिवारी, विनीत सिंह, विपिन श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, कृपाशंकर, नीरज श्रीवास्तव, जय प्रकाश, अवधेश, अखिलेश, बब्बू, डा. धर्मेंद्र, हर्ष, लोकसभा संयोजक रवि प्रकाश, संजय, धर्मवीर, अखिलेश्वर, शशंाक, अभिषेक, सुधीर, श्रीप्रकाश, राजेश्वर सिह, विजय शंकर राय, साधना राय, अशोक, रमाशंकर, शुभम, आशुतोष, उत्तम, विपिन आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में संघ प्रार्थना व ध्वज प्रणाम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल जयसवाल व संचालन अभिषेक ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …