गाजीपुर। 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज। कालीधाम हरिहरपुर स्थित देवी माता मंदिर में दर्शन पूजन किया। करीब आठ सौ वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ की शाखा मां काली मंदिर खड़बा क्षेत्र के चालीस गांवों में रहने वाले लोगों की कुल देवी हैं। माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धाभाव से देवी माता और पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज के श्रीचरणों में श्रद्धानवत होते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / कालीधाम हरिहरपुर स्थित देवी माता मंदिर में स्वामी भवानी नंदन यति ने किया दर्शन-पूजन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान
गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …