गाजीपुर। पुलिस प्रशासन की सलाह मानकर और अपने विवेक और जागरूकता से निर्णय लेकर बड़ी साइबर ठगी से रिटायर्ड ई. अरबिंद नाथ राय बच गये। कुछ समय पहले पुलिस प्रशासन ने यूपी के लोगो को सलाह दी थी कि पाकिस्तान से आने वाले और 92 नंबर से शुरू होने वाले कॉल को रिसीव न करें। प्रतिष्ठित रिटायर्ड ई. निवासी चंदनवाहा अरबिंद नाथ राय को 923476945122 अंर्तराष्ट्रीय कॉल से करीब 11 बजे उनके मोबाइल फोन आया और उस व्यक्ति ने अपना परिचय दीपक कुमार और पद थानेदार के रूप में दिया और कहा कि आपका बेटा सिद्धार्थ शंकर और एक अन्य व्यक्ति 20 लाख रूपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार हो गया है। फोन आने के बाद अरबिंद नाथ राय थोड़े परेशान हुए और उस व्यक्ति के पैसे की डिमांड और किसी रोते हुए लड़के से बात करायी। अंर्तराष्ट्रीय फोन नंबर देखकर उन्होने फोन काट दिया, उन्होने देखा कि यह नंबर अंर्तराष्ट्रीय कॉल पाकिस्तान का है जिसके डीपी पर किसी पुलिस अधिकारी का फोटो लगा हुआ था, उन्होने तुरंत अपने बेटे को फोन लगाया जो बाहर जा रहा था, तो तत्काल उनके बेटे सिद्धार्थ शंकर राय से बात हुई और कहा मैं ट्रेन में हूं तथा सकुशल हूं-कोई बात नही है। अरबिंद नाथ राय ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि मोबाईल उपभोक्ता ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें और इस प्रकार से कोई अपरिचित कॉल आये तो रिसीब ना करें। किसी को फसाने, गिरफ्तार करने और जेल भेजने की कोई बात करे और पैसे की डिमांड करे तो उसकी झांसे में न आवे। तत्काल इस घटना की सूचना अपने स्थानीय थाने में दें।
Home / ग़ाज़ीपुर / जागरूकता के चलते साइबर ठगी से बाल-बाल बचें रिटायर्ड ई. अरबिंद नाथ राय, कहा- सावधान और सर्तक रहें
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …