Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अकीदत के साथ पढ़ी गई जुमा की नमाज़-ए-अलविदा

अकीदत के साथ पढ़ी गई जुमा की नमाज़-ए-अलविदा

गाज़ीपुर। माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज कस्बा मोहम्मदाबाद में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न की गई। दिन शुक्रवार को कस्बा मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में अलग-अलग समय पर दोपहर के तकरीबन 12:20 बजे शुरू होकर लगभग 2:00 बजे तक जामा मस्जिदों में माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज क़ायम की गई. विदित हो कि रमज़ान माह के आखरी जुमा जो ईद से पहले पड़ती है, अलविदा की नमाज़ पढ़ी जाती है। मस्जिद के इमाम ने माहे रमजान उल मुकद्दस के बरकतों, रहमतों के फायदों को लोगों तक बताने का काम किया. जकात और फितरा की रकम के माध्यम से गरीबों मजलूमों और कमज़ोर लोगों की कैसे मदद की जा सकती है उसपर तफसीर से समझाने का काम किया। जामा मस्जिद मुहम्मदाबाद के पेश इमाम ने ईद की नमाज़ ईद के दिन सुबह 7:30 बजे अदा करने का एलान किया. साथ ही लोगों से अपील किया कि ईद की नमाज़ प्रशासन के निर्देश के क्रम में सड़क पर न पढ़ी जाए. क्षेत्र के मुसलमानो ने अलविदा की नमाज में मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारा के लिए दुआएं की गई. शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नज़र आ रही थी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …