गाजीपुर। पूर्व विधायक सुभाष पासी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मुंबई में रहने वाले सैदपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के निधन के बाद उनके शव को भिजवाने का इंतजाम किया। लेकिन कुछ कारणों से शव जहाज से नहीं लाया जा सका तो उनके परिजनों के लिए 20 हजार रूपए नकदी की सहयोग राशि भेजी है। सैदपुर क्षेत्र के उचौरी निवासी संतोष गुप्ता मुंबई के माहिम में रहते थे। बीते दिनों हृदयगति रूकने से उनका निधन हो गया था। इस बात की सूचना क्षेत्र निवासी रोहित गुप्ता बुलट ने पूर्व विधायक सुभाष पासी को दी। जिसके बाद पूर्व विधायक ने निजी सहयोग से शव को विमान से बाबतपुर भेजने का इंतजाम किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पोस्टमार्टम न होने के चलते शव को एयरपोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया। इतने पर भी पूर्व विधायक नहीं रूके और अपने गृहक्षेत्र का होने के नाते शव को एंबुलेंस से भेजने का इंतजाम किया गया। पूर्व विधायक ने इसके लिए रोहित गुप्ता बुलट के भाई शिवम गुप्ता के खाते में दो बार में कुल 20 हजार रूपए भेजकर आर्थिक सहयोग किया। पूर्व विधायक ने कहा कि वो भले ही चुनाव हार गए हों लेकिन पूर्वांचलवासी उनके दिल ही नहीं बल्कि दिमाग में भी बसते हैं। कहा कि लोगों की मदद के लिए वो हमेशा तैयार रहेंगे, चाहे कुर्सी हो या न हो। वहीं चुनाव हारने के बावजूद सुभाष पासी द्वारा इस तरह की मदद किए जाने पर पूरे क्षेत्र में उनकी फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इसके अलावा अब तो उन लोगों के भी सुर बदल गए हैं, जो चुनाव में सुभाष पासी के खिलाफ थे। अब उन्हें भी सुभाष पासी की यूपी के सदन में सैदपुर के प्रतिनिधि के रूप में अनुपस्थिति खल रही है।
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्व विधायक सुभाष पासी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सैदपुर निवासी संतोष का मुंबई से भेजवाया शव, दी आर्थिक सहायता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …