Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिक्षक की हत्या को लेकर सपा शिक्षक सभा के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्रक

शिक्षक की हत्या को लेकर सपा शिक्षक सभा के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। समाजवादी शिक्षक सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कमलेश यादव भानु के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी द्वारा मारे गये शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार के आश्रित परिजनों को  5 करोड़ का आर्थिक सहायता ,और हत्यारे चंद्रप्रकाश को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर  के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर यादव को सौंपा। ज्ञापन देने के पश्चात पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव उर्फ भानु यादव ने  रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश की पुलिस और अपराधी  पूरी तरह से बेलगाम हो गये है। रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। इसके बावजूद योगी सरकार जीरो टॉलरेंस अपराध का दावा कर रही है। आये दिन सरेआम प्रदेश में हत्या,लूट,डकैती और बलात्कार की घटनायें हो रही है। चारों तरफ जंगलराज फैला हुआ है। योगी जी का बुलडोजर केवल सरकार के विरोधियों पर चलते हैं। उन्होंने बी एच यू की छात्रा के साथ हु ए दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जनता इंतजार कर रही है कि इस घटना के दोषी भाजपा आईटीसेल के पदाधिकारियों पर योगी सरकार का बुलडोजर कब चलेगा। योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी जी से इस्तीफा देने की मांग किया। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डा नन्हकू यादव, संजय यादव, चन्द्रिका यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,अक्षय यादव, रमाशंकर यादव, मुन्ना सिंह यादव, राहुल सिंह, संतोष यादव, रामविजय यादव,राजेश कुमार यादव, कृष्ण गौतम,लाल बहादुर यादव,अशोक यादव, प्रभाकर यादव आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …