गाजीपुर। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में एल्कोहलयुक्त औषधियो एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरूपयोग रोके जाने हेतु बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक गाजीपुर, राहुलसरोज आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ गाजीपुर में स्थित मिश्रबाजार एवं सिंचाई विभाग चौराहा क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर में उक्त से संबंधित औषधियो की जांच हेतु मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिश्रबाजार में संचालित श्री कृष्णा मेडिकल एजेन्सी, शांती मेडिकल स्टोर, मेडिकल ट्रेडर्स, शुभम एजेन्सी तथा सिंचाई विभाग चौराहा पर संचालित रोमी मेडिक्ल स्टोर एवं श्री लक्ष्मी फार्मा की जांच की गयी/ निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स में कुछ अनियमितताए पायी गयी है जिसे निरीक्षण प्रपत्र पर अंकित करते हुए सहायक आयुक्त औषधी वाराणसी मंडल वाराणसी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …