Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा नेता अभिनव सिन्‍हा ने विरोधियो पर किया पलटवार, कहा- विकास बनाम विनाश को समझकर निर्णय लें गाजीपुर की जनता

भाजपा नेता अभिनव सिन्‍हा ने विरोधियो पर किया पलटवार, कहा- विकास बनाम विनाश को समझकर निर्णय लें गाजीपुर की जनता

गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्‍हा ने लाभार्थी सम्‍पर्क अभियान के तहत केंद्र और राज्‍य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव में जाकर ग्रामवासियो से खाटी भोजपुरी भाषा में बातचीत कर योजनाओ को बिंदुवार भोजपुरिया अंदाज में बयान किया। पीएम मोदी के आजमगढ़ जनसभा में भोजपुरी भाषण से प्रभावित होकर अभिनव सिन्‍हा ने आज सदर विधानसभा के अगस्‍ता, बुढनपुर, खिजिरपुर,हाला, हरिहरपुर बस्‍ती में लाभार्थियो से मिलकर भोजपुरी में ही संवाद किया, जिससे गांव वालो ने काफी सराहा और बड़ी दिलचस्‍पी से उनकी बातें सुनी। अभिनव सिन्‍हा ने बताया कि समाज के जो भी लोग सरकारी योजनाओ से वंचित हो गये है उनको खोजकर एक-एक लाभार्थी को सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाये। अभिनव सिन्‍हा ने ग्रामवासियो से अपील किया कि अगर आप पीएम मोदी के सरकारी योजनाओ से खुश है तो फिर से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोंट दें, फिर से भाजपा जीतेगी तो आम जनता का छूटा हुआ सपना पूरा होगा। कोरोना काल में करोड़ो लोगो को निशुल्‍क अनाज व कोरोना का स्‍वदेशी टिका देशवासियो के लिए उपलब्‍ध कराया। गाजीपुर जिले का सर्वागीण विकास का पूरा प्रयास किया गया है, फोरलेन सड़क, ट्रेन, रेलवे स्‍टेशन, मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, गंगा नदी पर जो ताड़ीघाट ररेलवे ब्रिज का जो अभी तीन दिन पहले पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। विरोधियो पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में पहली बार दस वर्ष के अंदर गंगा नदी पर यह बनने वाला गाजीपुर का पहला रेलवे ब्रिज है। उन्‍होने कहा कि विरोधियो को बांटने की राजनीति करनी है जिससे गाजीपुर की जनता का नुकसान होता है। गाजीपुर की जनता ने दो सांसदो का 2014 से 2019 और 2019 से 2024 का कार्यकाल देखा है। उन्‍होने कहा कि 2014 से लेकर 2019 के बीच में 20 हजार करोड़ की योजनाएं गाजीपुर में आयी थी और वर्तमान सांसद केवल प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंर्तगत कुछ सड़को को गिनाकर अपनी उपलब्धि बता रहे है। इन सड़को से गाजीपुर का पेट भरने वाला नही है, गाजीपुर लोगो के लिए फैक्‍ट्री, बड़ी परियोजनाएं, एयरपोर्ट और विश्‍वविद्यालय चाहिए। उन्‍होने कहा कि जो 2019 में भुल हुई है उसे गाजीपुर की जनता इस बार सुधार कर कमल के फूल को जीताये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …