Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शेरपुर खुर्द के नवीन राय बनें असिस्‍टेंट प्रोफेसर

शेरपुर खुर्द के नवीन राय बनें असिस्‍टेंट प्रोफेसर

गाजीपुर। अगर  मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो लाख मुश्किलों के बावजूद मंजिल मिल ही जाती है। इसी बात को  जनपद के शेरपुर खुर्द  गाव में  किसान के  बेटे  नवीन कुमार राय ने साबित कर दिखाया है।  जिनका चयन देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय  से सम्बद्ध कालेज – कालेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज  महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर स्थायी नियुक्ति हुई है। उन्होंने  दसवीं  सेंट जॉन्स स्कूल   व बारहवीं एमजेआरपी स्कूल  ग़ाज़ीपुर से किया। जबकि ग्रेजुएशन अर्थशास्त्र बीएचयू व पोस्ट ग्रेजुएशन इकोनॉमिक  गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पालिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स पुणे से किया ।इसके बाद यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालिफाई  किया। प्रोफेसर डाo सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में पीचडी की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। नवीन कुमार राय  के पिता  मिथलेश राय पेशे से किसान है। जबकि माता उषा राय गृहणी है। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने चाचा अखिलेश राय परिजनों सहित शिक्षको एवं मित्रो को दिया। इस सफलता से गाव में हर्ष  व्याप्त है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …