गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में गाजीपुर से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने गए। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से बसें भी लगाई गईं थीं। इनमें गाजीपुर की एक बस आजमगढ़ जनपद के मेहनगर में शनिवार की रात 11 बजे बस के पेड़ से टकरा गई, जिसके परिचालक रेवतीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह (40) की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। रेवतीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह (40) तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के भाई सतेंद्र ने बताया कि उसका भाई निजी बस पर परिचालक का काम करता था। बताया कि प्रधानमंत्री के आजमगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मय बस समेत नौ मार्च की देर शाम रवाना हुआ। रात को बस आजमगढ़ स्थित मेहनगर पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि उसे किसी तरह स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां भोर में उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मृत धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम हो रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …