गाजीपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों के रोवर्स एवं रेंजर्स टीमों की आज बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में हुई विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में पी० जी० कालेज, गाजीपुर की दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। विश्वविद्यालय चैम्पियन बनने पर प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण बताते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय बताया कि रोवर्स एवं रेंजर्स की ट्रेनिंग विद्यार्थियो में अनुशासन का संचार करती है। यह कालेज के लिए गर्व का विषय है कि पी० जी० कालेज की विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता में जिम्मेदारियां भी निहित होती है पी० जी० कालेज की टीम को सफलता की पुरनावृत्ति साल दर साल करते रहना होगा। रोवर्स एवं रेंजर्स टीम की विजेता घोषित होने पर चीफ प्राक्टर प्रोफेसर एस० डी० सिंह परिहार, इग्नू समन्वयक प्रोफेसर एस० एन० सिंह, कर्मचारी नेता विवेक सिंह शम्मी, विजय सिंह आदि ने हार्दिक बधाइयां प्रेषित किया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …