Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राज्यपाल कलराज मिश्र के भाई बृजलाल मिश्र का निधन, शोक

राज्यपाल कलराज मिश्र के भाई बृजलाल मिश्र का निधन, शोक

गाजीपुर। सिविल बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओ ने शोक मनाया। इसकी जानकारी देते हुए सिविल बार संध के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे संघ के वरिष्ठ सदस्य बृजलाल मिश्रा 72 वर्ष की तबीयत खराब होने से मेडिकल कालेज में भर्ती रहे बुधवार के दिन उन्हे घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। जो अपने पैतृक आवास सैदपुर के मलिकपुर गांव पहुंचे और वही पर उनकी कुछ देर बाद निधन हो गया। श्री मिश्रा 15 वर्ष तक शासकीय अधिवक्ता के रूप में अपने दाचित्व का निर्वहन किया और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के भाई थे। इनके निधन की खबर मिलते हुए अधिवक्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी। जनपद न्यायाधीश संजय कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय सभागार में सभी न्यायिक अधिकारियो व अधिवक्ताओ ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शान्ति की कामना और शोक संतप्त परिवार की ढाढस बधाने अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मण्डल उनके आवास पहुचं कर बार का शोक प्रस्ताव प्रदान कर उनके दुख की घंडी में उनके साथ रहने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अपर शासकीय अधिवक्ता पाक्सो प्रभु नरायण सिंह, रविन्द्रनाथ राय व रविन्द्र साहु मौजुद रहे। बार अपने परम्परा के अनुसार अपने दायित्यो का निहर्वन किया। अधिवक्ता बृजलाल मिश्रा का अन्तिम संस्कार गुरूवार को सैदपुर के पक्का घाट पर उनके छोटे पुत्र पवन मिश्रा ने मुखाग्नि देकर किया। अन्तिम संस्कार में चुन्नू मिश्रा, मुन्नू मिश्रा, ओमकार मिश्रा, आनन्द मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। परिवार में उनके बड़े पुत्र चन्दन मिश्रा व एक पुत्री व पत्नी का भरापुरा परिवार छोड़ गये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …