गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफ. डॉ राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के दिन प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पर रैली निकाली गयीl यह रैली स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से प्रारम्भ होकर विकास भवन चौराहे एवं लंगरपुर ग्राम से होते हुए महाविद्यालय के परिसर में समाप्त हुआ l द्वितीय सत्र में मतदान जागरूकता पर परिचर्चा भी की गयी जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रो. एस. एन . सिंह ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। इस विशेष अवसर पर स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लियाlइस अवसर पर प्रो. डा॰ एस. एन . सिंह , वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एस यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा॰ रुचि मूर्ति सिंह, डा॰ त्रिनाथ मिश्र एवं धर्मेन्द्र और सहायक कर्मचारी राम प्रवेश एवं नीरज सिंह उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में मतदाता जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …