Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने 61 नवीन सड़को का किया लोकर्पण

जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने 61 नवीन सड़को का किया लोकर्पण

गाजीपुर। जिला पंचायत, गाजीपुर की सामान्य बैठक सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न की। गत बैठक दिनांक 19.12.2023 के कार्यवाही की पुष्टि सदन में उपस्थित सदस्यगण द्वारा सर्व सम्मति से की गयी। जनपद के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष जी द्वारा आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया तथा सदस्यगण से अभद्र व्यवहार करने के कारण अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, जमानियाँ के विरूद्ध सदन द्वारा निन्दा का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिला योजना के सदस्यगण से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत, गाजीपुर की वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग के टाईड व अनटाईड अनुदानों के सापेक्ष कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। विभिन्न विकासखण्डों से प्राप्त मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजनाओं का अनुमोदन जिला पंचायत सदन द्वारा किया गया। अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा कुल 61 नवीन सड़कों का लोकार्पण किया गया तथा 39 सड़कों का शिलान्यास किया गया। बैठक में  वीरेन्द्र यादव, विधायक, जंगीपुर,  जै किशन साहू, विधायक, गाजीपुर, सदर एवं  अवधेश राय, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, मुहम्मदाबाद, सदस्य, फेकू यादव, रामसागर यादव,  खेदन यादव, नरेन्द्र राव, नरेन्द्र यादव, आकाश यादव,  बसन्त यादव, पाचू यादव शशि प्रकाश सिंह, अजय राम, विद्या देवी सोनकर, रोखशाना, रेखा भट्ट एवं निशा यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहें।  अन्त में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित विधायकगण एवं सदस्यगण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …