Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कालेज भुड़कुड़ा में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कालेज भुड़कुड़ा में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुडकुड़ा गाज़ीपुर में प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह ने राष्ट्र की सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही प्रोफेसर रमेश भंडारी ने राष्ट्र की सेवा के लिए तन मन धन से समर्पण की बात कही। महाविद्यालय के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा ने देश की प्रगति से ही हमारी प्रगति है ,दूसरी तरफ पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धनंजय सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला ।यह संपूर्ण कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार सिंह एवं डॉ संजीव सिंह के दिशा निर्देशन में  हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रो प्रकाश चंद पटेल, डॉक्टर राजेश केशरी, डॉ धनंजय उपाध्याय,श्री विजय बहादुर यादव, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संतोष यादव,डॉ धर्मेंद्र सरोज, डॉ सर्वेश्वर सिंह, डॉ धर्मेंद्र मौर्य, डॉ विजय कन्नौजिया, डॉ शेषनाथ यादव, डॉ संध्या गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र यादव डॉ जागृति गुप्ता, डॉ विनय कुमार, डॉ रामानंद चौबे, डॉ अश्विनी सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ उपेंद्र दूबे, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ लालमणि सिंह, डॉ पारसनाथ यादव, डॉ सुभाष सिंह, डॉ सर्वानंद सिंह, डॉ अरुणिमा सिंह, डॉ सेनापति शुक्ला, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ संजय पांडेय, डॉ श्यामनारायण यादव,स्वतंत्र, डॉ अमित सिंह ,शेखावत अली,आशीष सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव सेन सिंह ने किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …