Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विकसित भारत संकल्‍प पत्र के लिए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने दिये सुझाव

गाजीपुर: विकसित भारत संकल्‍प पत्र के लिए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने दिये सुझाव

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का  संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं पर आधारित हो,समाज के प्रत्येक वर्ग की वैचारिक सहभागिता प्राप्त हो इस निमित्त “विकसित भारत संकल्प पत्र” सुझाव संकलन के लिए आज शुक्रवार को जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा के प्रति जो संकल्प लेती है उसे पुर्ण करने के लिए राजनीति करती है। तथा संगठन संकल्पों के आधार पर प्राप्त जनादेश सरकार के काम का आधार तय करता है ।उन्होंने कहा कि देश की एकता,अखंडता और समृद्धि के साथ भारत माता की जय भारतीय जनता पार्टी के राजनीति का मूल सिद्धान्त है।नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने कहा कि शीर्ष संगठन द्वारा निर्धारित संकल्प पत्र में सरकार के कार्यो तथा योजनाओं की व्यवस्था निहित होती है जिसके लिए आम आदमी के विचार आमंत्रित करना यह संगठन की लोकप्रियता तथा जनता के प्रति निष्ठा का समर्पित भाव है।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि आज से शुरू यह अभियान 15 मार्च तक संगठन के निचले स्तर मंडलों तक से संग्रहित किए जाएंगे तथा इसके अलावा नमो एप्प तथा 9090902024 पर मिस्ड काल कर प्राप्त आवेदन पत्र भरकर भी विचार सुझाव भेजें जा सकते हैं।कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि  एकात्म मानववाद भारतीय जनता पार्टी का मूल दर्शन है। यह दर्शन मनुष्य और समाज के बीच कोई संघर्ष नहीं देखता, बल्कि मनुष्य के स्वाभाविक विकास-क्रम और उसकी चेतना के विस्तार से परिवार, गाँव, राज्य, देश और सृष्टि तक उसकी पूर्णता देखता है। और उसी पुर्णता पर आधारित कार्यों में संकल्प पत्र सुझाव अभियान जन जन तक के विचारों के लिए चलाया जा रहा है।इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर युवा, अधिवक्ता,लेखक, महिला मजदूर सहित सभी वर्गो से संग्रहित सुझाव, सुझाव पेटिका में डाले गए।इस अवसर पर बैठक में  जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भानु प्रताप सिंह, बिजेंद्र राय, मुराहू राजभर, रविप्रकाश, रामनरेश कुशवाहा, जयप्रकाश गुप्ता,डा प्रदीप पाठक, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, संकठा प्रसाद मिश्र, ओमप्रकाश राम,व्यासमुनी राय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी,अभय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,आलोक शर्मा, नीतीश दूबे, अभिनव सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल यादव, रामराज बनवासी, गुलाम कादिर राइनी, साधना राय, विश्वप्रकाश अकेला, अनिल पांडेय, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, सोमारु चौहान, गर्वजीत सिंह, दीपक सिंह, शशांक राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …