Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वाचल आईटीआई अमवा लीलापुर करण्डा रोजगार मेले में 136 अभ्‍यर्थियो को मिला रोजगार

पूर्वाचल आईटीआई अमवा लीलापुर करण्डा रोजगार मेले में 136 अभ्‍यर्थियो को मिला रोजगार

गाजीपुर। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत कौशल विकास मिशन, गाजीपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाचल आई0टी0आई0, अमवा लीलापुर करण्डा, गाजीपुर परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं क्वैस कार्पोरेशन प्रा0लि0 द्वारा टाटा मोटर्स, जॉब सीकर्स स्टाप द्वारा डिक्सन, पैजेट, मिकुनी हेतु चयन सहित कुल 05 कम्पनियों द्वारा ट्रेनी, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रानिक मैनूफक्चैरिंग, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 389 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 136 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।  भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर ¼SIIC½] वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 14 अभ्यर्थियों का SIIC   वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 04 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 02 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु SIIC   वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा। आगामी रोजगार मेला-समता पी0जी0 कॉलेज, सादात, गाजीपुर में दिनांक-24.02.2024 को प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …