Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटरनेशनल स्कू्ल में एथलेटिक्स मीट 2024 का डा. सानंद सिंह ने किया शुभारंभ

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कू्ल में एथलेटिक्स मीट 2024 का डा. सानंद सिंह ने किया शुभारंभ

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा एनुअल इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक,महान शिक्षाविद, सशक्त सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेसर सानंद सिंह रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ट्रैक एंड फील्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात मेजर ध्यानचंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ करने की  घोषणा की गई। विद्यालय के  कर्मवीर हाउस, सरदार पटेल हाउस, अंबेडकर हाउस एवं विवेकानंद हाउस के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दिए। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाते हुए खेल के नियम तथा उसकी सुचिता से अवगत  कराये। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जिससे मुख्य अतिथि प्रोफेसर सानंद सिंह ने गदगद मन से विद्यालय परिवार सहित सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिवार का एवं प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की खेलो इंडिया के तहत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प साधना के अनुसार उभरते भारत की नई तस्वीर को तैयार करने के लिए सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया है । यह एक सार्थक कदम है जो केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प से जुड़ने का एक अच्छा साधन है । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर उभरते भारत की तस्वीर है जो जनपद वासियों के एवं आदरणीय अभिभावकों के मन में एक विश्वास पैदा करता है । मुख्य अतिथि के आशीर्वचन के बाद  सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रतिनिधि कंदर्प तिवारी एवं छात्रा  प्रतिनिधि महिमा यादव ने मसाल लेकर मैदान में ट्रैक पर मार्च किये।  सबसे पहले सीनियर वर्ग के छात्रों का हंड्रेड मीटर स्प्रिंट रेस ,बॉयज एंड गर्ल्स उसके पश्चात जूनियर वर्ग के 100 मीटर स्प्रिंट रेस तथा स्लो साइकिल रेस, रिले रेस एवं लॉन्ग जंप जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं का अलग-अलग प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अभिभावक  गण उपस्थित थे । कल कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र-छात्राओं का खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। उसमें भी सभी अभिभावक  गण सादर आमंत्रित हैं जो अपने नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा के साक्षी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में बन सकते हैं । आप सबको विदित हो कि कल 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा। आज इस कार्यक्रम के उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, सत्यदेव कॉलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य इंजीनियर अजीत कुमार यादव, सत्यदेव आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर सुनील कुमार यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार अक्षय बार उपाध्याय शिवांगी सिंह प्रकाश सिंह निशा यादव अभिषेक यादव स्पोर्ट कमेटी हेड अवनीश कुमार राय, श्रेया सिंह एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी अतिथि गण का एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किये। आकर्षक संचालन का कार्य शिवांगी सिंह एवं आवेश कुमार ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …