Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जबजब यदुवंशी हाथी पर हुए सवार तब हुई साइकिल पंचर, गाजीपुर लोकसभा में खिला कमल

जबजब यदुवंशी हाथी पर हुए सवार तब हुई साइकिल पंचर, गाजीपुर लोकसभा में खिला कमल

शिवकुमार

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी की घोषणा के साथ ही अन्‍य राजनैतिक दलों मे प्रत्‍याशियों को लेकर मंथन में तेजी आयी है। राजनीतिक दलों के थिंकटैंक जाति, लोकप्रियता व आर्थिक स्‍थिति आदि पर सिलसिलेवार विचार-विमर्श कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि विपक्ष और हाथी पर जबजब यदुवंशी सवार हुए हैं तबतब गाजीपुर लोकसभा में साइकिल पंचर हो गयी है और कमल का फूल खिला है। मनोज सिन्‍हा कमल के फूल पर पहली बार 1996 में गाजीपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे तब सीपीआई गठबंधन से विश्‍वनाथ शास्‍त्री और बसपा से रामजनम बिंद चुनाव लड़े थे। मनोज सिन्‍हा ने पहली बार गाजीपुर लोकसभा में भाजपा की विजय पताका लहराई थी। इसके 13 महीने बाद 1998 में मनोज सिन्‍हा चुनाव हार गये लेकिन 1999 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्‍हा ने दूसरी बार भाजपा की विजय पताका लहराई। इस चुनाव में सपा से ओमप्रकाश सिंह और बसपा से बच्‍चा यादव चुनाव लड़े थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्‍हा ने तीसरी बार गाजीपुर लोकसभा में कमल का फूल खिलाया। इस चुनाव में उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी से शिवकन्‍या और बसपा से कैलाश नाथ यादव चुनाव लड़े थे। राजनीतिक पंडितों के अनुसार जब-जब यदुवंशियों के वोटों में बिखराव होगा तबतब गाजीपुर लोकसभा में कमल खिलने के आसार बढ़ जाएंगे।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लघु उद्यमों के अनुदान प्रतिपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …