Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पिछली बातों को भूलकर नयी उर्जा के साथ काम करें- अभिनव सिन्हा

पिछली बातों को भूलकर नयी उर्जा के साथ काम करें- अभिनव सिन्हा

गाजीपुर। गांव चलो अभियान के तहत देवकली ब्लाक के बूथ संख्या 345 कोलवर, भितरी शक्तिकेंद्र पर कार्यक्रम के संयोजक मिठाईलाल विश्वकर्मा के आवास पर “जन चौपाल” आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने भाग लिया। चौपाल में शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष सहित काफी संख्या मे ग्रामीण नागरिक मौजूद थे। संबोधित करते हुए अभिनव सिन्हा ने कहा की पिछली बातो को भूलकर अब नयी ऊर्जा के साथ काम करने की ज़रूरत है ग़ाज़ीपुर में विकास की गंगा सिर्फ़ नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में हुआ जिसमें मुख्य भूमिका महामहिम मनोज सिन्हा का रहा। कार्यक्रम का संचालन सनाउल्लाह शन्ने ने किया। बैठक में दयाशंकर पांण्डेय, प्रवीण त्रिपाठी, नरेंद्र पाठक, कमलेश पाण्डेय, सूर्यदेव राय, मोजीबुर रहमान, ज़फ़रूल हसन, दिनेश यादव, अखिलेश कुशवाहा, गुरुप्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, श्रीकांत सिंह आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे। संचालन सनाउल्लाह शन्ने ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला

गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …