Breaking News
Home / खेल / यू.पी.सी.ए. के वर्ष 2024-25 के क्रिकेट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

यू.पी.सी.ए. के वर्ष 2024-25 के क्रिकेट ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रायल हेतु उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल को शुरू कर दिया गया है | उन्होंने मंडल के समस्त खिलाड़ियों से अपील की कि सभी इच्छुक खिलाडी https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण यथाशीघ्र कर शीघ्र ही मंडल कार्यालय में निर्धारित शुल्क रु 400/- (रुपये चार सौ मात्र) का भुगतान कर अपने पंजीकरण की पुष्टि करा लें|  पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी पोर्टल पर खिलाडी अपने मोबाइल नंबर से ओ.टी.पी. के माध्यम से पंजीकरण करेंगे| एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाडी का पंजीकरण किया जा सकता है| पंजीकरण के दौरान खिलाडी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा| पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को पोर्टल द्वारा पंजीकरण संख्या (आई.डी.) प्राप्त होगी| उक्त पंजीकरण संख्या के साथ खिलाड़ियों को मंडल कार्यालय में सम्पर्क कर निर्धारित शुल्क 400/- (रुपये चार सौ मात्र) जमा करना होगा| शुल्क के जमा होने की पुष्टि के उपरांत ही मंडल कार्यालय द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे| शुल्क जमा न करने की दशा में पंजीकरण शून्य माना जायेगा| उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिनके आवेदन मंडल कार्यालय द्वारा स्वीकृत होंगे| भविष्य में होनेवाली असुविधा से बचने के लिए सभी खिलाडी शुल्क भुगतान की पुष्टि हेतु स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि द्वारा पंजीकरण स्लिप पर मंडल कार्यालय आकर मुहर सहित भुगतान प्राप्ति हस्ताक्षर करा लें| ऑनलाइन अथवा नगद भुगतान हेतु खिलाडी कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं| पजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने में आ रही असुविधा के खिलाडी अथवा उनके अभिभावक नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं| उन्होंने बताया कि पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य है तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अंडर 14 वर्ग के अंतर्गत खिलाडी की जन्मतिथि 01.09.2010 से 31.08. 2012 के मध्य होनी चाहिए| इसी क्रम में अंडर 15 (महिला) के लिए जन्मतिथि 01.09.2010 से 31.08.2012, अंडर 16 वर्ग के लिए 01.09.2008 से 31.08.2010 होनी चाहिए|  अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31.08.2005 के बाद तथा अंडर 23 वर्ग के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31.08.2001 के बाद की होनी चाहिए|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …